CBLU UNIVERSITY BA,B.SC,B.COM 1ST,3RD,5TH SEMESTER REAPPEAR एग्जाम कब होंगे
![]() |
CBLU UNIVERSITY BA,B.SC,B.COM 1ST,3RD,5TH SEMESTER REAPPEAR DATE 2021 |
सीबीएलयू चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के द्वारा सभी सरकारी व गैर सरकारी कॉलेजों में चल रही बीए बीएससी बीकॉम के सभी विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण सूचना प्रदान की गई है जो कॉलेज सीबीएलयू यूनिवर्सिटी से मान्यता प्राप्त हैं और फर्स्ट सेमेस्टर थर्ड सेमेस्टर फिफ्थ सेमेस्टर के रिअपीयर के एग्जाम के बारे में यूनिवर्सिटी ने सूचना प्रदान की है जो इस प्रकार है
कोविड-19 के चलते बहुत समय से यह समस्या का सामना करना पड़ रहा है की समय पर विद्यार्थियों के एग्जाम नहीं हो पा रहे हैं इसी बीच रिअपीयर की समस्या आपकी है जिन विद्यार्थियों की 1st,3rd,5th सेमेस्टर में रिअपीयर है वह विद्यार्थी अपने एग्जाम कैसे देंगे यूनिवर्सिटी ने यह साफ कर दिया गया है कि इनके एग्जाम ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे हालांकि इसमें कुछ फेरबदल भी किया जा सकता है
यह एग्जाम की तारीख अभी निर्धारित नहीं की गई है परंतु विद्यार्थी अपनी तैयारी रखें जुलाई के मध्य आपके एग्जाम लिए जा सकते हैं अगर कोविड-19 के चलते समस्या बढ़ती है तो जुलाई में होने वाले रिअपीयर के एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है
यूनिवर्सिटी ने यह भी साफ कर दिया है कि जिन विद्यार्थियों के एग्जाम करोना के कारण बीच में रह गई हैं उनके एग्जाम रेगुलर एग्जाम के साथ ही लिए जाएंगे और जिन विद्यार्थियों की रिअपीयर के एग्जाम रह गए हैं उन विद्यार्थियों के एग्जाम जुलाई के मध्यम होंगे
यह जानकारी (CBLU) चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी के द्वारा सभी कॉलेजों को यह निर्देश दिए जाते हैं कि चाहे वह सरकारी गैर सरकारी या अर्ध सरकारी कॉलेज क्यों ना हो विद्यार्थियों तक जल्द से जल्द पहुंचाऐ ।
![]() |
DOWNLOAD DATE SHEET. CLICK HERE