CBLU UNIVERSITY BHIWANI विद्यार्थियों को हर साल छात्रवृत्ति के साथ गोल्ड मेडल दिया जाएगा
CBLU BHIWANI : हरियाणा के भिवानी में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (सीबीएलयू) व अमर उजाला फाउंडेशन के बीच जनसंचार पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (एमओयू) हुआ है। इसके तहत विश्वविद्यालय के जनसंचार पाठ्यक्रम के टॉपर को अमर उजाला के नवोन्मेषक स्वर्गीय अतुल माहेश्वरी की स्मृति में हर साल छात्रवृत्ति के साथ गोल्ड मेडल दिया जाएगा।
अमर उजाला फाउंडेशन की यह पहल युवाओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। यह एमओयू जनसंचार में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगा। साथ ही विद्यार्थियों में जनसंचार के प्रति और अधिक रुचि पैदा करने के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में भी कारगर सिद्ध होगा।
कुलसचिव ऋतु सिंह ने कहा कि यह एमओयू विद्यार्थियों के लिए प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार करेगा। डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि एमओयू के तहत अमर उजाला फाउंडेशन प्रति वर्ष विश्वविद्यालय में एमए मास कम्युनिकेशन नियमित कोर्स में प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को छात्रवृत्ति प्रदान करेगा।
विश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल की उपस्थिति में एमओयू पर कुलसचिव ऋतु सिंह, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. आरके गुप्ता, पीआरए ऋषि शर्मा ने हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत 2022 से 2026 के टॉपर को गोल्ड मेडल और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
MORE INFORMATION IN CBLU