CBLU.IN

CBLU is a state university established by the government of Haryana under Act No. 25 of 2014 Cblu .in provided only for help in students not an official website bansi lal universty Bhiwani

Post Top Ad

UGC Scholarship: चयन होने पर लड़कियों को मिलेंगे 36200 Rs, जानिए योग्यता?

 UGC Scholarship: चयन होने पर लड़कियों को मिलेंगे 36200 Rs, जानिए योग्यता? 


UGC SCHOOLERSHIP online form 2021



लड़कियों को भी उच्च शिक्षा आसानी से मिल सकें, इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा इंदिरा गांधी स्कॉलरशिप फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड संचालित की जाती है. इसका उद्देश्य छोटे परिवार के मानदंडों के पालन के मूल्य को पहचानने और पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में सिंगल गर्ल की शिक्षा को सपोर्ट करने के लिए है. बिना भाई या जुड़वां बेटियां या फेटरनल बेटियां इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसमें 36,200 रुपए प्रति वर्ष दो साल के लिए दिए जाते हैं. 


छात्रवृत्ति के लिए पात्रता


- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदक इकलौती बेटी होनी चाहिए.

- जुड़वां संतान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं.

- यदि परिवार में एक बेटा व एक बेटी हो तो बेटी इस स्कॉलरशिप के योग्य नहीं मानी जाएगी.

- इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत, पीजी कोर्स करने वाली एकल लड़किया ही आवेदन कर सकती हैं.

- आवेदन के समय आवेदक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

- दूरस्थ शिक्षा के तहत अध्ययन कर रहीं लड़कियां इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं.



कहां करें आवेदन 

इस स्कीम के लिए लड़कियां https://scholarships.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर 2021 है. इसके बाद किसी का भी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.



दो साल तक मिलती है स्कॉलरशिप

इस स्कॉरशिप के तहत लड़कियों को हर महीने दो वर्ष तक 3000 रुपए दिए जाते हैं. स्कॉलरशिप के लिए लड़कियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है

Total Pageviews

Post Bottom ads