CBLU.IN

CBLU is a state university established by the government of Haryana under Act No. 25 of 2014 Cblu .in provided only for help in students not an official website bansi lal universty Bhiwani

Post Top Ad

B.A., B.COM., B.Sc.(UG/PG) CBLU Admisson online apply 2022

 *B.A., B.COM., B.Sc. ( Non- Medical) प्रथम वर्ष में* दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2021 से 26 अगस्त 2021 तक किये जा सकते हैं। 


Admission online cblu 2021 se 2022




Admission online cblu 2021 se 2022




Cblu University admission 2021-22

Cblu University admission 2021-22 online admission submission registration 12 August 2021 tu last date 17 January 2022 batch 2022


➡️ दाखिले का शेड्यूल,सीटों की संख्या व आवश्यक दस्तावेजों का विवरण निम्नलिखित है :-


1- *ऑनलाइन आवेदन:- 12 अगस्त 2021 से 20 अगस्त 2021 तक उच्चतर शिक्षा विभाग की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।*


2- *प्रथम मेरिट लिस्ट 25 अगस्त 2021 को जारी होगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले छात्र 25 से 28 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस भर सकेंगे।*


3- *दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त 2021 को जारी होगी इस लिस्ट में नाम आने वाले छात्र 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन फीस भर सकेंगे ।* 


*इस बार सिर्फ दो मेरिट लिस्ट लगाई जाएंगी। इसके बाद अगर किसी कोर्स में सीटें बचती हैं तो 1 सिंतबर 2021 को रेजिस्ट्रेशन हेतु पुनः पोर्टल ओपन किया जाएगा व मुख्यालय के निर्देशानुसार दाखिले किये जायेंगे।*


*फार्म भरते समय जरूरी दस्तावेजों की सूची* ⤵️


*(1) आधार कार्ड ।*


*(2) 10वीं प्रमाण पत्र ।*


*(3) 10+2 प्रमाण पत्र ।*


*(4) डोमिसाइल (Residence) प्रमाण पत्र ।*


*(5) जाति प्रमाण पत्र (for SC/BC कैटेगरी स्टूडेंट्स)।*


*(6) गैप ईयर सर्टिफिकेट(जिनका गैप ईयर है)।*


*(7) Latest पासपोर्ट साइज फोटो व Signature ।*


*(8) इनकम सर्टिफिकेट, 6 महीने से ज्यादा पुराना न हो (for BC Category students whose family income is below than 250000 per year)*


*(9) चरित्र प्रमाण पत्र (स्कूल से मिलेगा, जिसने ओपन से 10+2 की है व जिनका गैप ईयर है वो अपने वार्ड के पार्षद/गांव के सरपंच से बनवा सकता है।*


*(10) ईमेल आई डी व मोबाइल न (वही मोबाइल नम्बर भरें जो परमानेंट हो क्योंकि कॉलेज के विभिन्न प्रकार के फार्मों से सम्बंधित कार्यों हेतु तीनो साल इसी फोन नम्बर की जरूरत पड़ेगी।*


*(11)माइग्रेशन सर्टिफिकेट (HBSE बोर्ड को छोड़कर CBSE बोर्ड व अन्य बोर्डों से 10+2 पास करने वाले छात्रों के लिए)।


*(12) बैंक खाते की पासबुक की फोटोकॉपी with IFSC कोड (बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, यदि आधार से लिंक नहीं है तो तुरंत करवाएं)*


*(13) अगर कोई विद्यार्थी EWS (Economically Weaker Section) कैटेगरी में फॉर्म भरता है तो उसका EWS सर्टिफिकेट*


*(14) NSS/NCC/Sports सर्टिफिकेट (for weightage)*


*(15) Family ID*



 *फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य बातें* ⤵️


Note: (1)जहां तक सम्भव हो मोबाइल नम्बर वो दें जिसपर व्हाट्सएप चलता हो ताकि भविष्य में ऑनलाइन एजुकेशन में भी सुलभता हो सके।


(2) E-education में ईमेल आईडी अति आवश्यक है। इसलिए छात्र अपनी खुद की ईमेल आईडी बनाएं व ईमेल आईडी और उसका पासवर्ड याद रखें/नोट कर लें


(3) फॉर्म भरते समय Latest passport size फ़ोटो लगाएं।


(4) *महाविद्यालय का चाहे किसी भी प्रकार का फार्म हो एक फोन नम्बर और एक मेल आईडी पर एक ही छात्र अपना रेजिस्ट्रेशन करवाएं। क्योंकि यदि दो छात्र एक ही (same) फोन नम्बर और एक ही (same) मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो उनका फोन न और मेल आईडी एक होने की वजह उनके फार्म में टेक्निकल error आ सकता है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए दो विद्यार्थी same फोन न व same मेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन न करवाएं*


(5) फार्म भरने के बाद अपना रेजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड याद रखें/नोट कर लें क्योंकि भविष्य में समय समय पर इसकी जरूरत रहती है।


*ऑनलाइन फार्म भरने के बाद विद्यार्थियों के फार्म कॉलेज द्वारा ऑनलाइन सत्यापित किये जाएंगे। अगर किसी विद्यार्थी के फार्म में कोई कमी पाई जाती है तो उसके फार्म पर objection लगाई जाएगी और इसके बारे में विद्यार्थी के रजिस्टर्ड फोन नम्बर/ईमेल आईडी पर मैसेज आएगा कि उसके आवेदन फार्म पर किस वजह से objection लगाई गई है। मैसेज आने के बाद सम्बंधित विद्यार्थी जल्द से जल्द(48 घण्टों के भीतर) objection अपने स्तर पर ऑनलाइन ही remove करवा ले ताकि उसका नाम मेरिट लिस्ट में आ सके। ऑब्जेक्शन remove करवाने के लिए कॉलेज आने की आवश्यकता नहीं है। इसलिए ऑनलाइन फार्म भरने के बाद छात्र रजिस्टर्ड फोन नम्बर/ ईमेल आईडी पर प्रतिदिन मैसेज चेक करते रहें।*


➡️➡️➡️➡️🆕

*दाखिला लेने के बाद फीस की रसीद और अन्य दस्तावेजों को संभाल कर रखें क्योंकि तीनो साल इनकी जरूरत पड़ेगी। अपने महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे एप्लीकेशन फार्म की कॉपी,फीस की रसीद, कॉलेज आईडी कार्ड या कॉलेज से मिलने वाले अन्य दस्तावेजों की soft copy को अपनी मेल आईडी पर ही save कर लें ताकि भविष्य में अगर जरूरत पड़ती है तो ये आसानी से उपलब्ध हो सकें।*


➡️➡️➡️➡️➡️

*अंतिम आदेश उच्चत्तर शिक्षा विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी ही मान्य होंगें।*


HIGHER DEPARTMENT HARYANA APPLY ADMISSION UG,PG ONLINE BATCH 2021 TO 2022

PG ADMISSION DATE EXTANDED BY 17 January 2022

PG ADMISSON REGISTRATION :- CLICK HERE  newicon

 B.A,B.COM,B.SC ,REGISTRATION:- CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE :- CLICK HERE




Total Pageviews

Post Bottom ads